इस छोरी ने सपना चौधरी के 'घुंघरू टूट जाएगा' गाने पर लगाए ऐसे ठुमके, लोग बोले- आपके डांस का तोड़ नहीं है

ਮਨੋਰੰਜਨ Wed, 01 Jan 2025 05:50 PM


इस छोरी ने सपना चौधरी के 'घुंघरू टूट जाएगा' गाने पर लगाए ऐसे ठुमके, लोग बोले- आपके डांस का तोड़ नहीं है

सपना चौधरी और उनके डांस का हर कोई दीवाना है। उनके गाने जहां आते ही छा जाते हैं, वहीं लड़कियां भी सपना चौधरी जैसा डांस कॉपी करने की पूरी कोशिश करती हैं। सपना चौधरी के गानों की धूम ऐसी है कि लड़कियां उन पर खूब डांस करती हैं और रील्स बनाती हैं। आपके लिए आज एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें एक लड़की अपने घर की छत पर क्रीम कलर का लहंगा पहने सपना चौधरी के एक हिट गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही है।

इस लड़की ने जिस गाने पर कातिलाना ठुमके लगाए हैं, उसके बोल हैं, 'घुंघरू टूट जावेगा।' ठुमकों के साथ-साथ लड़की की अदाएं भी दिल पर छुरियां चलाने वाली हैं। इस वीडियो को 'डांस विद अलीशा' नाम के यूट्यूब चैनल पर दो साल पहले अपलोड किया गया था, और अभी तक 16 मिलियन यानी 1.6 करोड़ बार देखा जा चुका है।

कौन है ये लड़की, जिसने सपना चौधरी को भी दे दी टक्कर?

जो लड़की डांस कर रही है, उसका नाम अलीशा है और उसका खुद का यूट्यूब चैनल है। वह डांस करके रील्स और वीडियो बनाकर अपने इसी चैनल पर अपलोड करती है। वह कमाल की डांसर है और यह बात लोगों के कमेंट्स से भी जाहिर होती है। अलीशा का डांस देख यूजर्स का कहना है कि वह तो सपना चौधरी से भी बढ़िया डांस कर रही हैं।

अलीशा का डांस देख यह बोले यूजर्स

अलीशा के डांस मूव्स देख लोगों ने भी काफी कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'पहली बार देखा आपका डांस, और मैं फैन हो गया।' एक और यूजर ने लिखा, 'मैं तो आपका डांस देख मंत्रमुग्ध हो गया। बेस्ट डांस।' एक और कमेंट है, 'आपके डांस का कोई तोड़ नहीं, आपकी ब्यूटी का कोई जोड़ नहीं। आप सच में डांस क्वीन हो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जितनी खूबसूरत आप है.. उतना ही खूबसूरती से आप इस गाने पर डांस किया है.. बहुत खूब।'https://www.youtube.com/watch?v=kllLuGExS0o&pp=ygUJI2pheW1hdGFr

Leave a Comment:
ਤਾਜ਼ਾ ਖ਼ਬਰਾਂ
ad