इस बार के लिए बचा ले खुदा… बर्फबारी के बाद कश्मीर की सड़क पर आउट ऑफ कंंट्रोल हुई गाड़ी, लगा अब गए कि तब!

ਐਦਾ ਵੀ ਹੁੰਦਾ ਹੈ Tue, 10 Dec 2024 02:57 PM


इस बार के लिए बचा ले खुदा… बर्फबारी के बाद कश्मीर की सड़क पर आउट ऑफ कंंट्रोल हुई गाड़ी, लगा अब गए कि तब!

कश्मीर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। नवंबर से लेकर फरवरी के बीच हर साल कश्मीर में बर्फबारी होती है। जिससे पूरे इलाके का मौसम खुशनुमा हो जाता है। इस दौरान सौलानी भी अपनी छुट्टियां मनाने कश्मीर पधारते है। लेकिन सड़क पर बर्फ होने की वजह से कभी-कभार गाड़ियों का बैलेंस भी बिगड़ जाता है। इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें कश्मीर के गुलमर्ग पहुंचे शख्स की गाड़ी का बैलेंस बिगड़ जाता है। और गाड़ी बर्फ से ढकी सड़क पर फिसलते हुए आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है। गाड़ी को फिसलता देख बंदा अल्लाह को याद करने लगता है। वह कहता है कि इस बार के लिए बचा ले, फिर नहीं आउंगा। गंभीर स्थिति में बोली गई उसकी इस बात ने यूजर्स को गुदगुदा दिया है और अब वे कमेंट्स में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।https://www.instagram.com/reel/DDUWyrDPqD_/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

Leave a Comment:
ਤਾਜ਼ਾ ਖ਼ਬਰਾਂ
ad